अमित नौटियाल – प्रधान सम्पादक

देहरादून:- धामी सरकार का पेश हुए बजट, वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया बजट, बजट में कोई नया टैक्स नही, पुरानी योजनाओं पर ही दिया गया जोर, 65571 करोड़ का हुआ बजट पेश, 21452 करोड़ केंद्र पोषित योजनाओं के तहत मिलने की है आशा, विकास के लिए डबल इंजन के भरोसे ही सरकार, व्यापारी, किसान, युवाओं, महिलाओं पर फोकस रहा बजट में, 48 फीसदी बजट वेतन, पेंशन, ब्याज पर होगा खर्च, राजश्व घाटे का नही है कोई अनुमान।
पुरानी सड़को का होगा उद्धार, 151 पुल बनेंगे नए, 13 स्थानों पर हेलीपोर्ट बनेंगे, रोपवे को भी दी गयी प्राथमिकता, 462.66 मेगावाट की परियोजनाओं में 900 लोगो को मिलेगा रोजगार।
