उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई लूट की घटना का किच्छा पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को अवैध हथियारों एवं लूटी गई नगदी के साथ दबोच लिया। किच्छा के खन्ना राइस मिल में हुई लूट के मामले में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा कर दिया है.. घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे और अन्य सामान सहित लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली है।
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में विगत 27 – 28 दिसंबर की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने खन्ना राइस मिल पर धावा बोलकर चौकीदार साधा सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था।। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शामिल मिल के मुनीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। पुलिस को मिल से चोरी सीसीटीवी की डीवीआर बॉक्स बरामद करने के बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि 28 दिसंबर की रात बदमाशों ने खन्ना राइस मिल में धावा बोल कर वहां सुरक्षा के लिए मौजूद चौकीदार सादा सिंह पर जानलेवा हमला करने के बाद कार्यालय की अलमारी तोड़कर 65 हजार की नकदी लूट ली थी। एसएसपी ने बताया कि मिल के स्वामी संजीव खन्ना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी।
बदमाश मिल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें लगातार लुटेरों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई करती रही और आखिर में सफलता मिल गई। घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि घटना में राइस मिल का मुनीम, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोग शामिल थे। जिसमे से पुलिस ने वीरेंद्र उर्फ सोनू सपेरा, अंकुश गुप्ता उर्फ हनी, सुनील कुमार कोली, करन सक्सेना सभी आरोपी किच्छा के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र उर्फ सोनू हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ हत्या समेत लूट के मामले दर्ज हैं।
घटना को अंजाम देने का मास्टर माइंड रहा। राइस मिल में हुई लूट का खुलासा होने के बाद राइस मिल एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए 21- 21 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की ।