उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
प्रदेश सरकार द्वारा कड़कड़ाती ठण्ड में प्रदेश में की जा रही भारी विद्युत कटौती के खिलाफ आज दिनांक 09 जनवरी 2023 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर विद्युत कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया एव अधिशासी अभियंता विद्युत् वितरण खंड रामनगर द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा. पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा इस कड़कड़ाती ठण्ड में प्रदेश में की जा रही भारी विद्युत कटौती से आम जनता, किसान, व्यापारी सब परेशान है. किसानो को रात में विद्युत आपूर्ति के कारण जहां कोहरे का सामना करना पड रहा है।
वही आज प्रदेश का उद्योग अत्यंत बाधित हो चूका है. उन्होंने कहा की इस बेतहाशा विद्युत कटौती को तुरंत समाप्त कर प्रदेश की जनता को राहत दी जाए अन्यथा कांग्रेसजन पुरे प्रदेश में जन आंदोलन एव घेराव के लिए मजबूर होंगे. इस दौरान चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, अनिल अग्रवाल खुलासा, छात्र संघ सचिव धीरज रावत, सतस्वरी रावत, वीना रावत, पुष्पा बेलवाल, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल नेगी, यूथ विधानसभा महासचिव धीरज ढोंढियाल, ताइफ़ खान, सभासद भुवन शर्मा, सभासद मोहम्मद अज़मल, सभासद गुलाम सादिक नवीन सुनेजा, पंकज पांडेय, रमेश पंडित, अजय छिम्वाल, गोपाल रावत, जावेद खान, मोहम्मद करीम, राजेंद्र बिष्ट, जयपाल रावत, अंकुश अग्रवाल, ललित जोशी, मोहम्मद मुजीब, देवेंद्र चिलवाल, संजय कुमार, कमल नेगी,
सनव्वर, अनीश खान, कैलाश त्रिपाठी, कुबेर बिष्ट, नवीन सनवाल, प्रकाश चंद्र, भास्कर चमियाल, हरीश रौतेला, मोईन खान, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, अनुभव बिष्ट, सुमित शर्मा, नीरज कड़ाकोटी, धीरज मौलखी, ललित कड़ाकोटी, दलीप सिंह, करन नेगी, बाली राम, महेश पांडेय, वीरेंद्र लटवाल, सुमित तिवारी आफाक हुसैन, वीरेंद्र तिवारी, अमित कुमार, मनोज नेगी, कर्नेल सिंह आदि मौजूद रहे।










