`

ख़बर शेयर करें -

वर्ष 2023-24 के पहले दिन आम लोगों को ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं देखने को नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है।

 

 

फरवरी के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में करीब 7 महीने के बदलाव ​करते हुए कीमतों में 50 रुपये तक का इजाफा किया था. इस बार अगर एलपीजी सिलेंडर महंगा नहीं हुआ तो सस्ता भी नहीं हुआ है. इसका मतलब हैं कि देश के चारों महानगरों में देश के लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर दाम फरवरी वाले ही चुकानें होंगे. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं देश के चारों में महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये ही है. जबकि कोलकाता में 1,129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये चुकाने होंगे. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम शहर के नाम गैस सिलेंडर के दाम (रुपये में) दिल्ली 1103 कोलकाता 1129 मुंबई 1102.50 चेन्नई 1,118.50 अहमदाबाद 1,110 चंडीगढ़ 1,112.5 बेंगलुरु 1105.5 लखनऊ 1,140.5 शिमला 1,149 रांची 1,160.5 अंडमान 1,179 आइजोल 1,255 पटना 1,201 श्रीनगर 1,219 लेह 1340 :- दो साल से सस्ता नहीं हुआ गैस सिलेंडर, 100 या 200 रुपये नहीं इतनी हुई बढ़ोतरी सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 91.5 रुपये दाम कम किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में 89.5 रुपये और चेन्नई में 75.5 सस्ता किया गया है. जिसके बाद दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2192.50 रुपये हो गए हैं।

 

 

मार्च में चांदी से निवेशकों को हुआ मोटा फायदा, गोल्ड ने दिया सिर्फ 7 फीसदी का रिटर्न कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम महानगर गैस सिलेंडर के दाम (रुपये में) कितना हुआ सस्ता (रुपये में) दिल्ली 2028 91.5 कोलकाता 2132 89.5 मुंबई 1980 91.5 चेन्नई 2192.50 75.5 :- क्यों सुर्खियों में है 369 करोड़ का अपार्टमेंट, निर्मला सीतारमण के बजट से है कनेक्शन, समझिए गणित साल में मिलते हैं 12 सब्सिडाइज गैस सिलेंडर प्रत्येक परिवार एक वर्ष में सब्सिडाइज रेट पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है. इसके बाद ग्राहकों को मार्केट वैल्यू पर एलपीजी सिलेंडर की खरीदारी करनी होगी।

 

 

(एलपीजी का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम के तहत कंज्यूमर्स को सब्सिडाइज रेट पर एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं. सब्सिडी विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल की कीमतों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है. सरकार ने दी है उज्ज्वला लाभार्थियों को राहत सरकार ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की ऊंची कीमतों को देखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा था कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पीएमयूवाई के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रति वर्ष 12 रिफिल तक के लिए 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी को मंजूरी दी है. सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *