एलबीएस में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हरेला सप्ताह के अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे के दिशा निर्देशन में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही महाविद्यालय नोडल अधिकारी युवा संसद डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा युवा संसद का आयोजन तरुण सभा के रूप में संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देशों में उल्लेखित विषयों में से आगामी माह में किए जाने की भी जानकारी दी गई।
वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार वृक्षों, फूलों, सदाबहार हरे-भरे पौंधों की निराई-गुड़ाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, हरीश चन्द्र जोशी, राकेश कुमार, जयपाल आदि उपस्थित रहे।