ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल व वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 22,07,2024 को वन सुरक्षा बल व काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान छोई मोड़ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  अपराध चाहे कितना गहरा… नैनीताल पुलिस का शिकंजा उससे भी सख़्त🔥 पुलिस कप्तान डॉ. मन्जूनाथ टी. के निर्देशन में रामनगर की 02 सनसनीखेज हत्याओं का पर्दाफाश — 03 आरोपी गिरफ्तार।

 

 

 

वाहन को दोराहा बैरियर पर खड़ा कर काशीपुर स्टाफ के सुपुर्द किया गया टीम में – अजय कुमार, मनमोहन सिंह, मोहम्मद हसन