नंदा देवी महोत्सव: नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम और ड्रोन से सतत निगरानी।

ख़बर शेयर करें -

नंदा देवी महोत्सव: नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम और ड्रोन से सतत निगरानी।

 

 

नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में नंदा देवी महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीमें सरोवर नगरी के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, पार्कों और बाजार क्षेत्रों में लगातार चेकिंग कर रही हैं। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से भी सतत निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली।

सुरक्षा टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और फ्रिस्किंग की जा रही है। वहीं स्थानीय नागरिकों, यात्रियों और दुकानदारों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत 112, मेला कंट्रोल रूम या पुलिस कंट्रोल रूम पर दें।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर — रामनगर में जुआरियों पर शिकंजा, 29 गिरफ्तार।

— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस