चमोली में भारी बारिश से सम्पर्क मार्ग हुए बंद ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

लासी सरतोली मोटर मार्ग बन्द। दो दिन से रात्रि में हो रही भारी वारिश के कारण लासी सरतोली मोटर मार्ग पर जगह जगह पहाडी गदेरो व वरसाती नालो के ऊफान पर आने से सडके अवरूद्ध हो गयी है
जिससे यातायात बाधित हो गया है । सरतोली से चमोली नियमित टैक्सी सेवा के चालक नवीन विष्ट का कहना है कि मलवा कई जगह पर सडक पर भारी मात्रा मे आया है ।जिसको साफ करने मे समय लगेगा। हम लोग अभी पीएमजीएसवाई के कर्मचारियों का इन्तजार कर रहे है ।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती: सघन चैकिंग में अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 चोरी की बाइकों सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

देखा जाय तो जून के महीने में पहाड़ों पर इतना टूट – फुट होती नहीं है , लेकिन सड़कों का निर्माण जिन लापरवाहियों से हुआ है उसका नतीजा ऐसे ही होगा , बतादें कि पी एम् जी एस वाई की जितनी भी सड़कें हैं , सबकी स्थिति एक जैसी है , सड़क की कटिंग से लेकर पेंटिंग तक ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से जो भी कार्य हुए हैं , उन कार्यों का हर्जाना छेत्रिय जनता को भुगतना पड़ रहा है , अभी तक जितने भी सड़कें पी एम जी एस वाई के तहत बनती हैं , आज तक का रिकॉर्ड है कि एक भी सड़क समय के अंदर नहीं बन पाई , जो सड़क बनी भी है तो मनमाने ठंग से , ब्रेस्टवाल , नालियां , स्क्वर , पुस्ते या फिर पेंटिंग सभी कार्यों में अनियमित्ता देखी गई है, ग्रामीण कितना भी बोले , विरोध करे कोई फर्क नहीं पड़ता , आधा अधूरा काम कर भाग जाते हैं , इन्हें किसी का भी डॉ नहीं है , कहते है न जिसका मां श्री कृष्ण उसको काई का डर 12 लाख का पुस्ता 12 हफ्ते भी न टिक सका तो कैसी इंजरियिंग है इस पर सवाल तो बनता है ,

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए बदरी-केदार में विशेष पूजाएं।

दो दिन से ग्रामीण समन्धित अधिकारियों से बात कर रहे लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रींगती , बहाने मारने में डिग्री ले रखी है ,अभी तक मशीन नहीं पहुंच सकी , छेत्रिय जनता परेशान है, लेकिन विभाग सोया हुआ है , अभी बर्षात सुरु भी नहीं हुई पहले ही विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं , आज जब ये हाल हैं तो बरसात में क्या होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *