रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक
दि0 25.07.2022 को का0 हेमन्त सिंह व का0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा दौराने संदिग्धो की चैकिंग में मामूर थे कि जब कर्म0गण चैकिंग करते हुए रेलवे विभाग की खाली पड़ी हुई जमीन पर एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया जिसकी चैकिंग की गयी तो उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शाहनवाज S/O स्व0 लियाकत R/O रेलवे कालौनी रामनगर नैनी0 उम्र – 22 वर्ष बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 294/22 U/S 4/25 A.ACT बनाम शाहनवाज उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।









