उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का डबल इंजन सरकार पर लगाए कई आरोप। और भ्रष्टाचार माफिया राज का पुतला फूंका।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान सम्पादक 

रामनगर। सितंबर 2022 उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का डबल इंजन सरकार पर आरोप।
– माननीय एवं नौकरशाहों को जांच के दायरे में न लाकर बचाने का आरोप।
-उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग, विधानसभा ,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आदि नौकरियों में हुई धांधली एवं भ्रष्टाचार की उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने की मांग। भ्रष्टाचार एवं माफिया राज का पुतला फूंका। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग , उत्तराखंड विधानसभा,मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी एवं अन्य परीक्षाओं में हुई धांधली, घोटाले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार माफिया राज का पुतला फूंका।

 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता धामी सरकार होश में आओ, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो,नौकरियां बेचना बंद करो, घोटालों की न्यायिक जांच करो ,भ्रष्टाचार नहीं चलेगा ,माफिया राज नहीं चलेगा नारे लगाते हुए लखनपुर क्रांति चौक पर धरने पर बैठ गए। लखनपुर क्रांति चौक में मनमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव लालमणि के संचालन में धरना स्थल पर हुई सभा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने डबल इंजन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन के राज में नौकरियों की बोलियां लगाई जा रही है, विधानसभा में प्रक्रियाओं एवं नियमों को ताक पर रखते हुए अपने नातेदार ,रिश्तेदार, बेटे, बहू को नौकरियों पर रखा गया है। लेकिन धामी सरकार घोटालों की न्यायिक जांच कराने के बजाय लीपापोती में जुटी है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने आरोप लगाते हुते कहा कि धामी सरकार केवल प्यादों को गिरफ्तार कर माननीय एवं नौकर नौकरशाहों को बचाने में जुटी है इसीलिए घोटालों की सीबीआई एवं न्यायिक जांच से बच रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन एसआईआर की तैयारियों में जुटा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक।

 

प्रभात ध्यानी ने भाजपा- कांग्रेस को एक ही सिक्के का पहलू बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने कार्यकाल में जमकर लूटपाट की इसलिए भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी दोनों पार्टियां एक दूसरे को बचा रही है , उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता प्रभात ध्यानी में कहा कि जनता की जिम्मेदारी है इनको उत्तराखंड की राजनीति से बेदखल करें। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की शीला शर्मा ने नौजवानों- अभिभावकों से भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर आकर विरोध करने का आह्वान किया। पूर्व छात्रसंघ, राज्य आंदोलनकारी नवीन नैथानी, पचास के रवि ने कहा कि सत्तारूढ़ सरकारों ने राज्य की अवधारणा, शहीदों के सपनों को ध्वस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

धरने एवं ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में राज्य आंदोलनकारी सुमित्रा बिष्ट ,पीतांबरी रावत, चिंताराम,गोपाल असनोड़ा, किरण आर्य, मोहन सिंह सजवान, एस आर टम्टा, सुनील, शिवेन्द्र, फूलों देवी, चंपा देवी, धनो देवी, मनिया देवी, गोमती देवी, तारा देवी, राधा शर्मा,उम्मेद सिंह, योगेश रावत, राधा, दिलीप सिंह रावत, अपर्णा, दीक्षा, तारा देवी, गजेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, पार्वती बिष्ट, पूजा अधिकारी विनोद कुमार, संजय कुमार, राज, सौरभ तड़ियाल, दीपांशु, दीपांशु, ज्योति आर्य, प्रियंका, डिंपल कौर,शीला शर्मा, नवीन नैथानी, लालमणि, मनमोहन अग्रवाल , प्रभात ध्यानी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *