उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ***प्रवेश ग्रीष्मकालीन* सत्र 2022-23 के Admission Date क्या है पढिए पूरी खबर.

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान सम्पादक 

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
***प्रवेश ग्रीष्मकालीन* सत्र 2022-23 के
Admission Date
01 August 2022-
31 October 2022
ऑनलाइन प्रवेश इस सत्र में विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में . बीए., बी. कॉम., बी.एस.सी ( ZBC,PCM) एम. ए. (राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, लोक प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, योगा, मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत, गृह विज्ञान, एमएसडब्ल्यू,) एम. कॉम. एम.एस.सी.(Chemistry, Botany, Zoology, Physics, Maths, Environmental Science) तथा अन्य सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा में प्रवेश हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  *पुलिस कप्तान मीणा की प्रशंसनीय पहल "ऑपरेशन स्माइल" ने लौटाई अपनों से बिछड़े 23 परिजनों के चेहरों पर मुस्कान* *23 गुमशुदा महिला, पुरुष एवम बच्चों को सकुशल किया बरामद*

कृपया ध्यांन दें कि-
1. प्रवेश केवल ऑनलाइन ही हो सकेंगे।
2. विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि-
(क) प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही मोबाइल फोन नम्बर दें, यही मोबाइल फोन नम्बर आपका Registered Mobile
Number (RMN) होगा। एक मोबाइल फोन नम्बर से केवल एक ही आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा।
(ख) प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही ई-मेल आई-डी दें, यही ई-मेल आई-डी आपकी Registered Mail Id मानी जायेगी। एक ई-मेल आई-डी से केवल एक ही आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा।
(ग) प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही आधार नम्बर / सरकारी पहचान पत्र नम्बर दें।

यह भी पढ़ें 👉  छठ पूजा 2024: यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान जारी, सुगम आवागमन और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध।

 

एडमिशन लेने से पूर्व विवरणिका देख लें। कार्यक्रम की जानकारी, फीस , विश्वविद्यालय नियम व अन्य जानकारी वेबसाइट में दी गई है।
https://www.uou.ac.in/announcement/2022/07/2535

** छात्र आगामी वर्ष और सेमेस्टर में एडमिशन ले सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग स्टीकर लगाकर अलंकृत किया गया।

** जो छात्र पिछले वर्ष / सेमेस्टर में एडमिशन लेने से वंचित रह गए थे वे भी एडमिशन ले सकते हैं।

 

*अन्य जानकारी के लिए युनिवर्सिटी की वेबसाइट*
www.uou.ac.in
डॉ भावना पंत
समन्वयक
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र 16022
रामनगर नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *