रोशनी पाण्डेय सह सम्पादक

हल्द्वानी मंगलपड़ाव क्षेत्र से स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर चोर नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में पुलिस टीम ने स्कूटी चोरी में शामिल गोविन्द कश्यप, निवासी मुखानी को चोरी की स्कूटी संख्या UK-04AA-4110 के साथ सिंधी चौक से तथा दूसरे अभियुक्त लक्की सिंह, निवासी कसार देवी अल्मोड़ा को स्कूटी संख्या UK04G7574 के साथ स्टेडियम रोड से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस_टीम_में
1. जगदीप सिंह नेगी, प्रभारी चौकी मंगलपडाव,
हल्द्वानी
2. कानि0 भूपाल मेहरा
3. कानि0 सन्तोष बिष्ट
4.का हितेंद्र वर्मा शामिल।
