पीलीभीत क्षेत्र में हुई रुद्रपुर के युवक की हत्या के आरोपियों को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

दिनांक 18-09-2022 को वादी श्रीमती धन देवी पत्नी स्व० रोशन लाल निवासी वार्ड न0 22 रूदपुर ऊधमसिंह नगर की लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर कि वादी का पुत्र धारा पुत्र रोशन लाल को दिनांक 02-09-2022 को समय 1200 बजे स्वर्ग फार्म तहसील बिलासपुर जिला रामपुर का रहने वाला सुजीत अपनी लाल रंग की मोटर साईकिल पर बैठाकर ले जाने बाबत में कोतवाली रूद्रपुर में मु०अ०स० 649 / 22 धारा 365 पंजीकृत की गई जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी अशोक काण्डपाल के द्वारा की गई। दौराने विवेचना सुजीत से पूछताछ और सीसीटीवी के अवलोकन व मुखबिरी सुरागरसी, पतारसी तथा विवेचना से डॉ० छत्रपाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी किच्छा अपनी कार में बैठाकर ले जाना प्रकाश में आया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 364 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।

 

 

अभियुक्त छत्रपाल कोतवाली किच्छा के मु0अ0स0 174/ 22 धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट में उपकारागार हल्द्वानी में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध होने के कारण मु0अ0स0 649 / 22 धारा 364 में मा० न्यायालय के आदेश से मुकदमा उपरोक्त में तलब किया गया व बयान लिये गये। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि धारा ने मुखबिरी करके मुझे किच्छा पुलिस से ( मु0अ0सं0 174/ 22 धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट) पकड़वा दिया था। उसी दिन से मैने धारा को मारने की ठान ली थी। इसीलिये मैं अपनी बेटी की बीमारी को लेकर न्यायालय से पैरोल पर आया व अपनी योजना के मुताबित अपने दोस्त नईम अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी खेड़ा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को हमसाज करके धारा को अपने साथ बुलाया व अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने साथ जहानाबाद जिला पीलीभीत ले गया जहाँ पर हम दोनों ने धारा की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे केले के पत्तों के नीचे छुपा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

 

 

बयानात के आधार पर अभियुक्त छत्रपाल का 03 दिन का पीसीआर लिया गया। इसी दौरान नईम को भी गिरफ्तार किया गया। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तो को बरामदगी हेतु स्थान जहानाबाद रेलवे फाटक के पास ले जाया गया जहा सड़ी गली अवस्था में झाड़ियों के अन्दर केले के पत्तों की मदद से छुपाये हुए अवस्था में शव बरामद किया गया, मौके पर बरामद सामग्री ( गमछा, मोबाईल कवर जूते अण्डरवियर) के आधार पर उसके भाई ओमवीर के द्वारा मृतक की शिनाख्त अपने भाई धारा कोली पुत्र रोशन लाल कोली के रूप में की गई और शव के पास से ही हत्या में इस्तेमाल किये गये आला कतल भी मौके से ही बरामद किये गये। मृतक के शव के सम्बन्ध में पंचायनामा संबन्धी कार्यवाही जहानाबाद, पीलीभीत पुलिस द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

 

अभियुक्त छत्रपाल ने नईम अहमद की मदद से गमछे से धारा पुत्र रोशन लाल का गला दबाकर हत्या कर शव को जहानाबाद जिला पीलीभीत में छुपाने के आधार पर मु0अ0स0 649 / 22 में धारा 302, 201, 34 भादवि की बढोत्तरी की गई। दोनों ही अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- छत्रपाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड नं0 2 बंगाली कालोनी, आजाद नगर किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर
2- नईम अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी खेड़ा थाना रूद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर

आपराधिक इतिहास

1- छत्रपाल पुत्र बलदेव सिंह के विरूद्ध थाना किच्छा में मु0अ0सं0 174/22 धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
2- नईम अहमद पुत्र रईस अहमद के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी

1- क्षत-विक्षत मृतक धारा कोली का शव
2- आला कत्ल मृतक धारा कोली का गमछा, जिससे गला घोटा गया
3- मृतक धारा कोली का अण्डरवियर
4- मृतक धारा कोली की टोपी
5- मृतक धारा कोली के मोबाईल का कवर
6- मृतक धारा कोली का जूता

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *