मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

नैनीताल-13 अक्टूबर 2022  मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया है। मुख्यमंत्री पोर्टल में प्राप्त शिकायत के सन्दर्भ में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी एवं डीपीआरओ सुरेश बैनी द्वारा पाण्डे गांव स्थित पंचायत भवन एवं निर्माणाधीन होटल का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने मौके पर पाया कि पंचायत भवन में प्रत्यक्ष रूप से अतिक्रमण प्रतीत नही हुआ एवं होटल निर्माण के सम्बन्ध में जो शिकायत दर्ज हुई वह शिकायत प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित है।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

उन्होंने कहा कि होटल के निकट पूर्व से ही गैस गोदाम निर्मित है। तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि लोक निर्माण,अग्निशमन, प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त जांच किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने आयुक्त एवं जिलाधिकारी को प्रेषित निरीक्षण आख्या में अनुरोध किया है कि लोक निर्माण, अग्निशमन, प्राधिकरण एवं राजस्व विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कराना उचित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

——————————————-
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *