होटल में देर रात एक महिला ने अपने हाथ की नस काट कर जमकर किया हंगामा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के रोडवेज बस स्टैंड के पास रूबी होटल में देर रात एक महिला ने अपने हाथ की नस काट कर जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि उक्त महिला इंदौर की निवासी है। जोकि यहां अलीगढ़ के धौर्रा माफी में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई हुई थी। दोनों ही कथित प्रेमी युगल रूबी होटल में रुके हुए थे। जहां दोनों ने शराब का सेवन किया। इसी दौरान किसी बात पर कथित प्रेमी युगल के बीच झगड़ा हो गया। गुस्साई महिला ने धारदार हथियार जब होटल कर्मियों ने यह हंगामा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

इसके बाद पुलिस घायल महिला को लेकर मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंच गई। जिसके साथ प्रेमी भी मौजूद रहा। से अपने हाथ की नस काट ली और चीखते हुए बाहर निकल आई।  जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भी महिला और आरोपी प्रेमी के बीच बहस होती रही। महिला का आरोप था कि वह उसे छोड़ कर भाग रहा था। वहीं, कथित प्रेमी इस दौरान महिला को समझाने में लगा हुआ था। लेकिन देखते ही देखते महिला उग्र हो गई।  बहस के दौरान महिला ने अपने प्रेमी को अस्पताल के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान वह उसके ऊपर आरोप भी लगा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

 

 

चिकित्सकीय टीम ने बताया है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। महिला के इलाज के बाद पुलिस ने उससे तहरीर मांगी, लेकिन महिला ने यह कहकर तहरीर देने से इनकार कर दिया। महिला ने कहा है कि अगर आरोपी व्यक्ति उसे छोड़कर दोबारा गया तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। लेकिन अभी वह कुछ नहीं करना चाहती है। इसके बाद पुलिस ने दोनों की डिटेल लेकर उसे वापस भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *