पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नही हुआ, पत्नी ने भी वियोग में लगा ली फांसी, दोनो की हूई मौत।

ख़बर शेयर करें -

पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नही हुआ, पत्नी ने भी वियोग में लगा ली फांसी, दोनो की हूई मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

जालौन कस्बे के मोहल्ला गणेशजी निवासी उमेश चौरसिया 58 वर्ष काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार देर रात बीमारी की वजह से मौत हो गई। पति की लाश को देख पत्नी ने भी वियोग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस की दोहरी कार्यवाही: स्मैक व शराब तस्कर गिरफ्तार।

 

 

नगर की निवासिनी कविता चौरसिया 55 वर्ष ने पति को मृत देखा तो वह हताश हो गईं और घर के ही बरामदे में जाकर उसने चादर का फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली। दम घुटने पर उनकी भी मौत हो गई। इस दौरान जब दंपति के दोनों बच्चे सोकर उठे तो कमरे में मृत पिता और बरामदे में साड़ी से लटके मां के शव को देख उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  अंधेरे में जंगल काट ले जाते हैं लकड़ी तस्कर, वन विभाग की भूमिका पर सवाल।

 

 

दोनों का बुरा हाल हो गया। चीख पुकार से आस पड़ोस के लोग आए और पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर आई पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।