बेकाबू ट्रेलर एक मकान में घुसा, हादसे में ट्रेलर चालक की मौत

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर डाला स्थित खन्ना कैंप के पास सोमवार अलसुबह बेकाबू ट्रेलर एक मकान में घुस गया। हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से खलासी को बाहर निकालकर चोपन सीएचसी पहुंचाया गया। उधर, हादसे में मकान का बाहरी हिस्सा और उसमें खड़ी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

डाला चौकी इंचार्ज अरविंद गुप्ता के मुताबिक रेणुकूट की ओर से राख लेकर ट्रेलर वाराणसी की ओर जा रहा था। अलसुबह चालक को नींद की झपकी लगने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डाला स्थित खन्ना कैंप के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान में घुस गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

आनन-फानन ट्रेलर के खलासी महाराजगंज निवासी रवि (39) पुत्र रामप्रसाद को बाहर निकाला गया, जबकि चालक चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र के डेढ़गांवा निवासी अरुण (36) पुत्र देवशरण मलबे में दबने से मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला जा सका।उधर, घायल खलासी को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक-खलासी के घरवालों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *