मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि डिप्टी कमान्डेन्ट आरटीए, एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लि0) देहरादून द्वारा विभिन्न विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों (सुरक्षा गार्ड) की भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

भीमताल /नैनीताल 18 नम्वबर 2022-(सूचना)- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि डिप्टी कमान्डेन्ट आरटीए, एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लि0) देहरादून द्वारा विभिन्न विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों (सुरक्षा गार्ड) की भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास खण्डों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष हो, तथा लम्बाई 168 से.मी., वजन 56 से 95 किग्रा0 तक हो भर्ती में प्रतिभाग कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड भीमताल में दिनांक 23 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड धारी में 24 नवम्बर, विकास खण्ड रामगढ़ में 25 नवम्बर, विकास खण्ड हल्द्वानी में 26 नवम्बर, विकास खण्ड कोटाबाग में 28 नवम्बर, विकास खण्ड रामनगर में 29 नवम्बर तथा विकास खण्ड बेतालघाट में 30 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण हेतु प्रोस्पेक्टस शुल्क रू0 350/- केवल चयनित अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित है तथा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा टेªनिंग एकडेमी देहरादून में 10500/- रू0 प्रति अभ्यर्थी (जिसमें रहना खाना, दो जोडी वर्दी एवं अन्य) रिर्पोटिंग के समय जमा करने होगे।

यह भी पढ़ें 👉  जागरण फोरम में मुख्यमंत्री धामी का दो-टूक संदेश: निर्णायक फैसलों से उत्तराखंड बना रहा है भविष्य की मजबूत नींव।

 

 

 

मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करते हुये विकास खण्ड सभागार में उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही उक्त आयोजन की समस्त व्यवस्था एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

 

——————-.
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल. 81715.55477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *