उधम सिंह राठौर – सम्पादक
रामनगर के ग्राम पवलगढ़ में दिनांक 7 नवम्बर को गऊमूत्र, क्रान्ति के संचालक प्रदीप भण्डारी को कई प्रशस्ति-पत्र, भेंट किये गये प्रदीप भण्डारी को लगातार कई राजनैतिक दलों सामाजिक संगठनों – धार्मिक संस्थाओं के अलावा अधिकारियों ने लगातार सम्मानित किया है। प्रदीप भण्डारी की गऊमूत्र क्रान्ति ने इन दिनों लाइलाज बीमारियों पर भी जीत हासिल कर एक रिकार्ड कायम किया है। पवलगढ़ का नाम इन दिनों चर्चाओं में है। गऊमूत्र क्रान्ति के द्वारा इलाज किये गये व्यत्तियों से ने जब बात करी तो ठीक हुए मरीजों ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि गऊमूत्र का सेवन हम पहले भी कर चुके हैं। हमने कई संस्थाओं का गो-मूत्र अर्क पीया है, सीधे गाय का गऊ- मूत्र भी लिया है। लेकिन बीमारी कभी-भी ठीक नहीं हो पायी। यहाँ के इलाज से ठीक हुए रोगियों ने दावे के साथ कहा कि गऊ-मूत्र के साथ कई प्रकार की वनस्पतियों का मिश्रण और उसका अनुपात लोगों को नई जिन्दगी दे रहा है। स्वास्थ्य लाभ ले चुके रोगियों ने अकेले गऊ-मूत्र से फायदा होने की बात को एक सिरे से नकार दिया कहा कि गऊ मूत्र क्रान्ति के पास जरूर कोई शक्ति है। जो कि प्राचीन ऋषि, मुनियों की संस्कृति से जुड़ा हुआ है।

जो लोगों को नया जीवन दे रहा है, गऊ मूत्र क्रान्ति के संचालक, प्रदीप भण्डारी को अब तक भारी संख्या में प्रशस्ति-पत्र मिल चुके है। उन्होंने कई बच्चों, महिलाओं व ऐसे व्यक्तियों को भी जीवन दान दिया जो स्वयं जीवन की उम्मीद छोड़ चुके थे उनकी कार्यशैली व परिणामों को देखते हुए। आज रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, इस मौके पर एक नहीं कई प्रशस्ति पत्र उन्हें भेंट किये गये सुबोध उनियाल कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार की ओर से भी उनके प्रतिनिधि दीवान डोगरा ने भी प्रशस्ति पत्र भेंट किया, दिनेशपुर नगर पंचायत की चेयरमैन सीमा सरकार ने भी प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। रामनगर पुष्कर हावी क्लासेस की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने भी संचालक प्रदीप भण्डारी के कार्यों की प्रशंशा करते हुए उन्हें अपनी संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट किया।


