रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
नवाबगंज के दिलावलपुर बगिया गांव में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। नवाबगंज के दिलावलपुर गांव में खेत में बकरी जाने को लेकर तीन दिन पहले गांव के कुछ लोगों से तारिक का विवाद हुआ था। इसको लेकर गांव में दो पक्षों में सोमवार की सुबह जमकर मारपीट हो गई। लाठी और डंडे से लैस होकर दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इसी दौरान गोली लगने से तारिक नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे पक्ष का नावेद भी गोली लगने से घायल हो गया।
इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे से मारपीट में घायल हो गए। घटना के चलते गांव में तनाव फैल गया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि तारिक मुंबई में रहकर टैक्सी चलाता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था।










