पिकनिक मनाने गए आठ में से दो छात्र हसदेव नदी मे डूब गए थे, जिसमें एक छात्र का शव बरामद दूसरे की तलाश जारी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी चीचौली गांव मे पिकनिक मनाने गए आठ में से दो छात्र हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए थे। दोनों युवकों को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया लेकिन दोनों छात्रों को नदी से नहीं निकाल पाए। जांजगीर चांपा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से एक का शव 26 घंटे बाद बरामद हो गया है। दूसरे की तलाश हालांकि अभी भी जारी है। मंगलवार को आठ छात्र पिकनिक मनाने आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

 

बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी चीचौली गांव मे पिकनिक मनाने गए आठ में से दो छात्र हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए थे। दोनों युवकों को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया लेकिन दोनों छात्रों को नदी से नहीं निकाल पाए।

यह भी पढ़ें 👉  गुणवत्ता आधारित संस्कृति को जन-आंदोलन बनाना जरूरी: BIS स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री धामी।

 

 

घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद नगर सेंना के जवान और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और लगभग 26 घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव बरामद हुआ। जबकि दूसरे छात्र दिव्यांशु कटाक्कर की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *