“महिलाओं को लेकर उत्तराखण्ड सरकार का ऐतिहासिक निर्णय – मुख्यमंत्री धामी का हृदय से धन्यवाद” – दीप्ती रावत राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा

ख़बर शेयर करें -

अमित नोटियाल – सवांददाता

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत भारद्वाज ने कहा कि, पहाड़ की महिलाओं का हर आंदोलन में हर जगह महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पहाड़ की महिला हर क्षेत्र में हमेशा एक सक्रिय भूमिका निभाती आयी है, चाहे वो सामाजिक क्षेत्र हो या पारिवारिक जीवन हो। लेकिन जब महिलाएँ अपने करियर या रोज़गार के बारे में सोचती हैं तो उनके सामने काफी सारी रुकावटें और दिक्कतें आती हैं। महिलाओं की समस्याओं और कठिन जीवन को देखते हुए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री जी ने जो महिलाओं के पक्ष को बहुत मज़बूती से शीर्ष अदालत के सामने रखा और अदालत ने राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड की मूल निवासी महिलाओं को 30% आरक्षण दिये जाने को उचित ठहराया, उसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के इस सराहनिए कदम के लिये उत्तराखण्ड की समस्त महिलाओं एवं बेटियों की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी का हार्दिक आभार और धन्यवाद करते है।

यह भी पढ़ें 👉  गौमांस की तस्करी का आरोप — हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश, चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग!

 

 

 

 

उत्तराखंड में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को बड़ी राहत दी है। दरअसल, शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देने पर रोक लगाई गई थी। इस मामले को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया है। इस तरह सरकारी नौकरी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली।

 

 

 

 

 

राज्य सरकार महिलाओं को आरक्षण देने के लिए पूरी तरह से इच्छुक थी। यही वजह थी कि अक्टूबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने महिला आरक्षण के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया था। उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल ने सीएम धामी को सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को आरक्षण देने के संबंध में अध्यादेश लाने के लिए अधिकृत किया था। हाईकोर्ट द्वारा राज्य की मूल निवासी महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के एक आदेश पर रोक लगाने के बाद अध्यादेश लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

 

 

 

सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी। सरकार ने मूल निवासी महिलाओं को आरक्षण दिए जाने को उचित ठहराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *