बोरे में एक महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

सहारनपुर जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र में दतौली रांघड़ मार्ग पर बोरे में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद महिला की लाश बोरे में बंद कर फेंकी दी गई। मृतक महिला के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध शराब के 30 मुकदमे दर्ज, जंगल से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद।

 

महानगर की शंकर कॉलोनी निवासी नीना (45) पत्नी राजू रविवार को घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने नीना की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार की दोपहर देहात कोतवाली क्षेत्र में दतौली रांघड़ मार्ग पर कुछ लोगों ने बोरी में एक महिला की लाश पड़ी देखी, जिसकी पहचान नीना के रूप में हुई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान: 117 वाहनों के चालान, 06 वाहन सीज।

 

 

एसपी सिटी ने बताया कि महिला के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। आशंका जताई जा रही कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई और इसके बाद शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *