संवाददाता- सलीम अहमद शाहिल

रामनगर – टाईगर को रेस्क्यू करने में मिली कामयाबी उचार के दौरान हुई टाइगर की मौत से वन विभाग में मायूस फाटो जोन में हुआ था टाईगरो में आपसी संघर्ष जिसके चलते फाटो टूरिस्ट जोन चल रहा हैं बन्द टूरिस्टों की सुरक्षा को देखते हुए प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने फाटो जोन को किया था बन्द काफी लंबे समय से टाईगर चल रहा था घायल।
वन विभाग की टीमें टाइगर को रेस्क्यू करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी। आज लगभग 2 बजे वन विभाग को घायल टाईगर को रेस्क्यू करने में सफलता मिली इलाज के दौरान हुई घायल टाईगर की मौत।जख्मी टाइगर के घाव में पढ़ने लगे थे कीड़े।

























