झाड़ी में मिला अज्ञात महिला का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस मैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

गोरखपुर गीडा इलाके के बाघागाड़ा के पास मंगलवार को अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बाघागाड़ा के पास झाड़ी में मंगलवार को महिला का शव होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, सिंदूर लगाने की वजह से माना जा रहा है कि शव शादी-शुदा महिला का है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

 

पुलिस को आशंका है कि शव को कहीं से लाकर फेंका गया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *