दीपक बाली व पूर्व सांसद एवं एशियन सिल्वर मेडलिस्ट केसीसिंह बाबा ने संयुक्त रूप से किया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

काशीपुर। उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्रिटंग एसोसिएशन के तत्वावधान में मौहल्ला आर्य नगर स्थित नीरा वाली गली में दो दिवसीय जूनियर सव जूनियन राज्य पुरूष व महिला पावर लिफ्रिटंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। पावर लिफ्रिटंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली व पूर्व सांसद एवं एशियन सिल्वर मेडलिस्ट केसीसिंह बाबा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि दीपक बाली ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में बेहद मददगार होते हैं और प्रतिभाएं निखर कर आती हैं। मैं सभी लड़कियों और कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने चैती मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रऽने में की गई मदद पर पावर लिफ्रिटंग एसोसिएशन का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सभी ने धामी सरकार की इस बात के लिए प्रशंसा की कि िऽलाड़ी मेडल जीत कर आए हैं और नौकरी पाएं। कार्यक्रम के अध्यक्ष केसी सिंह बाबा ने सभी िऽलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

चैम्पियनशिप का आगाज करते हुए पॉवर लिफ्रटर नेशनल मेडलिस्ट रिभष काला ने 270 व सचिन सिंह कौम ने 3 कुतल 30 किलो अपने वर्ग भार में बजन उठाकर मौजूद लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। इसके बाद प्रतियोगिता के बीच दूर-दराज से आये खिलाडि़यों ने अपने-अपने जौहर दिखाकर दबदबा कामय रखा। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रीय एवं एशियाई चैंपियन फैÕयाज अहमद ने बताया कि राज्य से चैम्पियनशिप में प्रतिभाग के लिए प्रदेश के 10 जनपदों के करीब 125 से अधिक पॉवर लिफ्रटर काशीपुर पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

उन्होंने बताया कि आज चैम्पियनशिप में पहले दिन 53, 59, 66, 74, 83, 93, 105, $120 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसी तरह कल सुबह रविवार को प्रातः 10 बजे से महिला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उत्तफ़ चैम्पियनिशप का समापन 9 अप्रैल को सांय 7 बजे क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा करेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। संचालन चीफ एडवाईजर आसिफ रजा व फैयाज अहमद ने किया।

 

 

 

प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका इंटरनेशनल रैफरी गिरीश चन्द्र जोशी, अनिल शर्मा, एसआई अमित कुमार ने निभाई। स्पोक पर्सन अक्षय रस्तोगी पहलवान ने चैम्पियशिप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शुभारंभ के मौके पर हरजीत सिंह, जयनन्नदन गौढ़, नावेद सिद्दीकी, मुदर्सर खान, लखबीर सिंह, अमन राय बोहरा, धीरज तलवार, जसविंदर कौर, संतोष कौर, बैभो कौर, हरमीत सिंह, सलमान अली, जाबेद खान, घनश्याम सिंह, मोहम्मद अशरफ, विजेन्द्र सिंह, श्रमिति नियति शाह, नदीम सैफी, आशीष दीक्षित, सचिन ठाकुर आदि तमाम गणमान्य व मेडलिस्ट खिलाड़ी मौजूद रहे। बतादें कि इस प्रतियोगिता में चयनित सभी िऽलाड़ी होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। उल्लेऽनीय है कि इससे पूर्व भी यहां आयोजित चौम्पियनशिप में शामिल िऽलाडि़यों ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *