आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही अलग अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब के साथ लगभग 100 लीटर से अधिक शराब खाम बरामद।

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही अलग अलग स्थानों से अवैध कच्ची शराब के साथ लगभग 100 लीटर से अधिक शराब खाम बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 21/12/2024को जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के निर्देशन मे तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदया नैनीताल के नेतृत्व तथा उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर द्वारा क्रिसमिस थर्टी फर्स्ट पर विषेश प्रवर्तन अभियान के तहत संदिग्ध जगहों पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर संदिग्ध ग्रामों जैसे थारी और गुलजार तथा करेलपुरी के घरों में अवैध शराब के भंडारण की मुखबिरी पर घरों तथा आस पास के पारली या रास्तों के किनारे छिपा कर रखी मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगर निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अभी तक लगभग 13,526 वोटो की हूई गिनती, किसको मिले कितने वोट पढ़िए पूरी खबर।

 

 

 

मौके पर टीम ने लगभग अलग अलग स्थानों से लगभग 100 लीटर से अधिक शराब खाम बरामद कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) मे अज्ञात में दो अभियोग पंजीकृत करते हुवे टीम ने आगे कार्यवाही करते हुए तस्करों के खिलाफ़ तलाशी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  *नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है एसएसपी प्रहलाद मीणा का ऐक्शन* *लालकुआ पुलिस ने 05 लाख की भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार* *चरस से कमाई गई धनराशि भी बरामद*

 

 

 

टीम में सुश्री रुचिका काण्डपाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन दल अल्का आबकारी सिपाही धर्म सिंह आबकारी सिपाही जगवती आबकारी सिपाही आलोक डिमरी और भूपेंद्र सिंह पीआरडी जवान आदि मौजूद रहे