प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में रामनगर रेंज की टीम द्वारा अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर 12 टायरा को वन अभिरक्षा में लिया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 23.04.2023 को श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, श्रीमान उप प्रभागीय वन अधिकारी महोदय तराई पश्चिमी रामनगर के निर्देशन में व वन क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर रेंज के नेतृत्व में रामनगर रेंज की टीम द्वारा अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर 12 टायरा को वन अभिरक्षा में लेकर हल्दुआ चौकी व जुड़का चौकी में खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी सकुशल बरामद।

 

 

सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है टीम में क्षेत्राधिकारी महोदय हरि शंकर सिंह रावत, मोहन चंद्र पांडे वन दरोगा, कमलेश कुमार, ओंकार सिंह, मनवर रावत, मोहम्मद इमरान, चंदन बिष्ट वन दरोगा व रेनू, भावना वन आरक्षी, आमिर खान, कमलेश, इमरान अहमद, पीआरडी जवान सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

 

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 23,04,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान केला मोड़ पर वाहन चेकिंग करते समय एक डंपर स, यूके 18 सीए, 1601 को जांच के लिए रोका वाहन मे प्रपत्र से अधिक खनिज पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

 

 

वाहन को हलदुआ चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में  हेमचंद सुयाल अजय कुमार मनमोहन सिंह वन आरक्षी 2 एक्स आर्मी मैन व चालक सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *