अमित नौटियाल – सवाददाता
हरिद्वार
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई जेई एई भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। भर्ती घोटाले में शामिल कुल 21 लोगों के साथ ही भर्ती परीक्षा देने वाले 60 अभ्यर्थियों को भी आरोपी बनाया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पटवारी भर्ती घोटाले में शामिल कई आरोपी जेई एई भर्ती घोटाले में शामिल थे। जेल का चुके 21 आरोपियों से अभी तक 68 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है। जेई एई भर्ती घोटाले की जांच एसआईटी द्वारा जांच अभी भी जारी रहेगी।
दरअसल आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला सामने आने के बाद जेई एई परीक्षा घोटाला भी सामने आया था। शासन से आदेश मिलने के बाद एसआईटी द्वारा कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले की जांच कर रही एसआईटी ने 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था इन 21 आरोपियों में कई आरोपी पटवारी भर्ती घोटाले में भी शामिल थे। जांच करने के बाद एसआईटी ने अब इस की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है।
जेल का चुके 21 आरोपियों से अभी तक की गई 68 लाख रुपए की रिकवरी- अजय सिंह एसएसपी, जेई एई भर्ती घोटाले की जांच अभी भी रहेगी जारी।









