घर से लापता हुए दो बच्चों के शव नदी में हुए बरामद, सूचना पर पहुंची पुलिस।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

बहराइच जिले के बोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौंरी स्थित घाघरा नदी के कछार में दो मासूम बच्चों के शव घाघरा नदी में बरामद हुए हैं। शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौरी गांव निवासी लव (7) पुत्र रिंकू व श्याम जी (8)पुत्र चिन्टू मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से घर से निकल गए थे। परिजनों के मुताबिक बच्चे बिना घर पर बताएं घर से घूमने के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

देर शाम जब दोनों बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई एवं बच्चों को ढूंढने में जुट गए। परिजनों के काफी तलाशने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो थक हार कर घर लौट आए। इसके बाद बुधवार की सुबह ही तकरीबन 7:00 बजे ग्रामीणों की सूचना पर बच्चों के शव घाघरा नदी के कछार में पड़े हुए मिले।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

सूचना मिलने पर दोनों बच्चों के पिता घाघरा नदी के तट पर पहुंचे। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *