ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, विद्यालय के अनेक बच्चों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

सीबीएसई द्वारा आज 10th और 12th क्लास के रिजल्ट घोषित किये गये, जिसमें ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के अनेक बच्चों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। 12th क्लास में पायल रावत 91.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी वहीं जिया उर रहमान 86.4% द्वितीय स्थान पर रहे। सानिया 84.2 %, शालिनी शाह 72.2%, और नेहा रावत 72% ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने महिला व युवक मंगल दलों को किया सम्मानित।

 

10th क्लास में नीतू चमोली ने 87% अंक लाकर विद्यालय को टॉप किया। वही कशिश नेगी 79% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही। स्वस्तिका रावत 78.4%, अक्षरा रावत 78.4%,रितिका सिंह 74.2% आदि अनेक बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधन और अध्यापक दोनों बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

प्रधानाचार्य
ग्रीन फील्ड एकेडमी
सीनियर सेकेंडरी स्कूल
पीरूमदारा रामनगर (नैनीताल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *