अज्ञात कारणों के चलते पंच सितारा होटल के गार्ड ने कमरे में फंदे से लटककर कर ली आत्महत्या।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रुद्रपुर –  अज्ञात कारणों के चलते पंच सितारा होटल रेडिसन के गार्ड ने किराए के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि उसके मोबाइल में आत्महत्या के कारणों की रिकार्डिंग है। ऐसे में पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर स्वजन को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से ग्राम बटौर बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र सत्यपाल अटरिया रोड पर किराए के कमरे में रहता था। वह नैनीताल रोड स्थित पंच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में गार्ड था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को उसने अपने किराए के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

देर रात मकान मालकिन प्रेमवती उसके कमरे के पास से गुजरी तो वह फंदे से लटका हुआ मिला। यह देख उसके होश उड़ गए। शोर होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी।

 

बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने लिखा था कि सारी जानकारी उसके मोबाइल के रिकार्डिंग में है। इस पर पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

चौकी प्रभारी ने बताया कि मोबाइल पर पासवर्ड लगा है। स्वजन को पासवर्ड की जानकारी है। उनके आने के बाद ही अजीत के मोबाइल रिकार्डिंग से आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *