उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

अलीगढ़ – जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। जवां थाना क्षेत्र निवासी दिलशाद ने पुलिस को बताया कि उनके भाई जाकिर (24) व सलीम (40) जवां नहर में मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़कर रविवार देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान एक तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की तालाश में जुटी है।
वहीं, दूसरा सड़क हादसा हरदुआगंज थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित नहर के पास हुआ। अलीगढ़ से मजदूरी कर लौट रहे 3 बाइक सवारों को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि दो मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ तृतीय अशोक कुमार ने बताया कि जवां थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया था। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
