एआरटीओ संदीप वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जिससे अलग-अलग जनपदों में इस कार्रवाई के द्वारा अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज एआरटीओ संदीप वर्मा ने भी, एक चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई टेंपोओ के कागजों की जांच की गई। जिसमें 7 टैंपू को बन्द किया गया और 2 टेम्पो को एआरटीओ के द्वारा सीज किया गया।
आपको बता दें कि रामनगर में कुछ समय से एक्सीडेंट की खबरों में इजाफा हो रहा है जिसके चलते संबंधित विभागों के द्वारा अपने स्तर से कार्रवाई की जा रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ संदीप वर्मा ने आज नेहा झा और अपनी पूरी टीम के साथ रामनगर रानीखेत रोड के पास चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बहुत से टेंपोओ में खामियां पाई गई और कुछ टेंपो जो काशीपुर से रामनगर आ रहे थे, उन पर भी कार्रवाई हुई। उसमें एक टेंपो को सीज किया गया।
जिसमें आज 7 टैंपू को बन्द किया और 2 टेम्पो को सीज किया।
कुछ टेम्पू अधिक सवारियों को लेकर चर्चाओं में थे जिसमें कुछ टेंपो को आज एआरटीओ के द्वारा पकड़ा गया है। वही एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई हमारी लगातार जारी है और हर रोज इसी तरह के टेंपो पर कार्रवाई की जा रही है। और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी।