प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में इटावा में जगह-जगह खेतों से अवैध दो ट्राली यूकेलिप्टस के गिल्टे जप्त किये।

ख़बर शेयर करें -

प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में अवैध यूकेलप्टस के इटावा में जगह-जगह खेतों से दो ट्राली यूकेलिप्टस के गिल्टे जप्त किये।

 

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 28-6-2023 को श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा, वन क्षेत्र अधिकारी सुरक्षा बल, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज, व उनके स्टाफ तथा बेलपढाओ रेंज स्टाफ के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर।

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंट साहिब यात्रा व्यवस्थाओं पर ट्रस्ट अध्यक्ष की मुख्यमंत्री धामी से चर्चा

 

 

इटावा में जगह-जगह खेतों से दो ट्राली यूकेलिप्टस के गिल्टे जप्त किये तथा गऊघाट से अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर बन्नाखेड़ा राजि परिसर में खड़ा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *