नैनीताल में 14 जुलाई 2023 को जलप्रलय की संभावना के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित।

नैनीताल
ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल में 14 जुलाई 2023 को भारी वर्षा की संभावना है। इसके कारण जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। इस अवकाश के दौरान, सभी शिक्षकों, अध्यापकों और कर्मचारियों को अपने निर्धारित समय पर विद्यालयों में मौजूद होना चाहिए। जब तक स्थिति विपरीत न हो, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 जुलाई 2023 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिला मजिस्टेªट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 14 जुलाई (शुक्रवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो — घिल्डियाल

 

 

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 14 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे, साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों , कार्यालयोें में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

——————————-
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल – 05946- 220184

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *