“Visit to the Corbett Tiger Reserve for Medical Examination and Inspection of Tigress” कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत बाघिन के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु गठित तीन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा ढेला रेस्क्यू एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण किया गया तथा प्रश्नगत बाघिन का निरीक्षण किया।

"Visit to the Corbett Tiger Reserve for Medical Examination and Inspection of Tigress"
ख़बर शेयर करें -

“Visit to the Corbett Tiger Reserve for Medical Examination and Inspection of Tigress” कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत बाघिन के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु गठित तीन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा ढेला रेस्क्यू एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण किया गया तथा प्रश्नगत बाघिन का निरीक्षण किया।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

“Visit to the Corbett Tiger Reserve for Medical Examination and Inspection of Tigress” आज दिनांक 19.07.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत बाघिन के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु गठित तीन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा ढेला रेस्क्यू एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण किया गया तथा प्रश्नगत बाघिन का निरीक्षण किया गया। उक्त विशेषज्ञ पैनल मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड के द्वारा इस आशय से गठित किया गया था कि प्रश्नगत बाघिन के उपचार हेतु अग्रिम चिकित्सकीय दिशा तय की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय खेल राज्यमंत्री व भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने की शिष्टाचार भेंट।

 

 

 

उक्त विशेषज्ञ पैनल में डॉ प्रदीप मलिक, सदस्य, राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण व पूर्व वरिष्ठ प्राध्यापक, भारतीय वन्यजीव संस्थान (अध्यक्ष), डॉ ए०के० दास, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी एवं रेडियोलॉजी, जी०बी० पन्त विश्वविद्यालय (सदस्य), डॉ० पराग निगम, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ वाइल्डलाईफ हेल्थ मैनेंजमेंट, भारतीय वन्यजीव संस्थान ( सदस्य ), शामिल रहे। उक्त पैनल द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रश्नगत बाघिन को स्वस्थ पाया गया तथा उसके चिकित्सकीय उपचार से संबंधित निर्णय व अन्य बिन्दुओं पर रिर्पोट मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड को प्रेषित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा से आनंद की ओर...

 

 

उक्त पैनल के निरीक्षण के दौरान डॉ० धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, आशुतोष सिंह, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उप प्रभाग, डॉ० दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी ढेला रेंज, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *