आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने गुरूवार को काठगोदाम, हैडाखांन खनस्यू लगभग 200 गांवों को जोडने वाले मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

ख़बर शेयर करें -

आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने गुरूवार को काठगोदाम, हैडाखांन खनस्यू लगभग 200 गांवों को जोडने वाले मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

हल्द्वानी 20 जुलाई 2023 आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने गुरूवार को काठगोदाम, हैडाखांन खनस्यू लगभग 200 गांवों को जोडने वाले मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। हैडाखान मोटर मार्ग में विगत वर्ष भूस्खलन के कारण मार्ग बार-बार अवरूद्व हो जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार।

 

 

आयुक्त रावत ने कहा कि सडक का 280 मीटर पेच में बार-बार भूस्खलन आने पर वैकल्पिक 2 किमी मार्ग का एलाईमैंट कर लिया गया है जो किमी 5 में मिलेगा। इसके बदले वन विभाग को 3 हेक्टेयर भूमि बेतालघाट में हस्तांतरित कर दी है। आयुक्त श्री रावत ने मौके पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह सयाना को सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। आयुक्त श्री रावत ने नये बनने वाले वैकल्पिक मार्ग का सीमांकन का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि वन विभाग के द्वारा सडक मार्ग के लिए भूमि का सीमांकन कर दिया है तथा मार्ग पर मार्कर लगा दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

 

आयुक्त ने कहा 280 मीटर पेच में जो सडक मार्ग धंस रहा है इसको प्रोटेक्ट करने के लिए सर्वे टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 25 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में सर्वे हेतु स्वीकृत हो चुकी है इसके उपरान्त सर्वे टीम द्वारा मार्ग प्रोटेक्ट हेतु प्रस्ताव बनाया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

आयुक्त ने कहा कि हैडाखान मार्ग काफी महत्वपूर्ण मार्ग है इस मार्ग से खनस्यू, ओखलकांडा,चम्पावत व रीठा साहिब क्षेत्र जुडे हैं। इस हेेतु 24 घंटे यहां पर दो जेसीबी की तैनाती की गई है, मार्ग में मलवा आने से तुरन्त मलवा हटाया जायेगा ताकि मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्व ना हो। स्थलीय निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह सयाना, प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल,सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी, सहायक अभिंयता लोनिवि मनोज पाण्डे के साथ ही वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

—————
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *