प्रेमी के बहकावे पर महिला ने पति को दिया तलाक, फिर प्रेमी ने शादी से किया इनकार।

ख़बर शेयर करें -

प्रेमी के बहकावे पर महिला ने पति को तलाक दिया, फिर प्रेमी ने शादी से  किया  इनकार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

एक महिला ने अपने पति को प्रेमी के बहकावे के कारण तलाक देने का फैसला किया है। इसके बाद प्रेमी ने भी गर्भवती महिला से शादी करने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा हेतु चलाया गया प्रवर्तन अभियान, 20 चालान, 40 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त।

 

घटना के अनुसार, घटना का स्थान मानिकपुर जिले के एक स्थान पर है, जहां एक 22 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी शादी 2019 में उसी जिले के एक युवक से हुई थी। प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन उसने इस पर पूरा नहीं उतारा और महिला ने इसके बाद अपने पति को तलाक दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

 

महिला ने इस पर खेद प्रकट किया है क्योंकि प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है, जिससे उसकी स्थिति अब बहुत कठिन हो गई है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस द्वारा आरोपी पर दुष्कर्म के मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

 

 

थाने के प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में यह बताया कि आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।