मालधन में चोरी के माल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

मालधन में चोरी के माल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

थाना हाजा पर पंजीकृत एफ0आई0आऱ0 नं0 402/23 धारा 380 भादवि के सफल निस्तारण हेतु उच्चाधिकारीगणो द्वारा निर्देशित किया गया जिसके क्रम मे थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन कर उक्त चोरी के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

 

 

जिसमे चौकी मालधन प्रभारी उनि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता व का0 अशोक कम्बोज, का0 गोविन्द सिंह के द्वारा जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ग्राम मोहननगर मालधन चौड रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 19 वर्ष को चोरी किए सम्पूर्ण माल 01 हायर कम्पनी की 32 इंच एल0इ0डी0 टी0वी0।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

 

 

 

01 टेलीकॉम कम्पनी का म्यूजिक सिस्टम जिसमे एक बडा स्पीकर और दो छोटे स्वीकर मय कुल 10000/- रू0 अभि0 से बरामद किए गए। अभि0 को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।