आम आदमी पार्टी द्वारा रामलीला मैदान चिलकिया में एक जनसभा का किया आवेदन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी शिशुपाल सिंह रावत जी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से यह सिद्ध हो रहा है कि आम आदमी पार्टी निश्चित सफलता की ओर अग्रसर है उन्होंने पार्टी के पास गारंटी की विस्तृत से चर्चा की और जनता से संवाद किया करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आपके आने पर 5 ग्रांटियू को मूल रूप दिया जाएगा तथा स्थानीय स्तर पर एक घोषणा पत्र भी तैयार किया जा रहा है जिसका क्रियानवन सरकार आने के पश्चात किया जाएगा इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सोबन सिंह ताड़ियाल संगठन मंत्री भास्कर जोशी मंजू नैथानी मंजू रावत अनु शर्मा आरिफ हकीम विनीता सिंह नीलू रावत सौरभ नेगी गौरव रावत अर्जुन पाल केएस रावत तेजपाल रावत निर्मल पाठक हिमांशु तिवारी निर्भय को अपने खलील भाई जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

 

इस अवसर पर कांग्रेस बीजेपी से छोड़कर आम आदमी की पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में धर्मेंद्र पटवाल एक्स आर्मी भावना, कंचन, आशिया, जितेंद्र सैनी, खलील अहमद, आरिफ,डॉक्टर शाहरुख, शबनम,भावना,नूरुद्दीन, मलिक नासिर, नासिर, जाहिद, शमशाद, भगवती देवी तस्लीम सहित 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें शिशुपाल सिंह रावत जी ने माल्यार्पण कर व टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया आज की जनसभा से क्षेत्र में के लोगों में एक नए संचार के साथ आम आदमी की यह पहली पहली नवा परिवर्तन मीटिंग सफल साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *