फतेहपुर जिले में कच्ची दीवार से छात्रा की हूई मौत।

ख़बर शेयर करें -

फतेहपुर जिले में कच्ची दीवार से छात्रा की हूई मौत

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

 

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना के बाद, थाना क्षेत्र के मिश्रामऊ गांव की छात्रा मंजू (22) की मौत हो गई। मंजू  इंटर पास करने के बाद नौकरी की तैयारी करने के लिए फतेहपुर शहर में कोचिंग पढ़ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

शुक्रवार को दोपहर के करीब दो बजे, मंजू कोचिंग पढ़ कर घर लौटी थी और बकरियों के चारा लगाने के बाद छप्पर के नीचे आराम कर रही थी। इसी दौरान, बगल में खड़ी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप मंजू दीवार में दब गई। ग्रामीणों ने आवाज सुनी और त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर छात्रा को दीवार से बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौके पर ही मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  खोए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी से झूमे लोग — नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया।

 

पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह आगया है कि दीवार के पीछे से नाला निकला है, जिसमें पानी बहता रहता है, और कच्ची दीवार में सीलन आ जाने से यह दीवार गिर गई।