राजकुमार ठुकराल की भाजपा से छुट्टी पार्टी ने किया निष्कासित।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर- भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे बागी उम्मीदवार राजकुमार ठुकराल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। आपकों बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से इस बार भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को टिकट दिया है।नाम की घोषणा नहीं होने तक बागी भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल अपने टिकट पक्का होने का दावा कर रहे थे। लेकिन उस समय उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई जब पार्टी ने शिव अरोरा को रुद्रपुर विधानसभा सीट से टिकट देने के फैसले पर अंतिम मुहर लगा दी। इससे खफा राजकुमार ठुकराल ने बगावत शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

उन्होंने जमकर भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पर ज़ुबानी बाण छोड़े यहां तक कि ठुकराल ने अपनी ही पार्टी पर पैसा लेकर शिव अरोरा को टिकट देने का आरोप लगा डाला। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रुद्रपुर विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोक दी। अंतिम समय तक भाजपा के आला नेताओं ने समझने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी जिसके बाद आज पार्टी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वही दोनों उम्मीदवारों के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। पार्टी के इस फैसले के बाद बागी उम्मीदवार ठुकराल को एक और बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया जागरूकता का पाठ।

 

माना जा रहा है कि अगर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी हार हुई तो ठुकराल का राजनितिक इतिहास खत्म हो जाएगा। वही पार्टी के अन्य नेताओं के चेहरे इस फैसले के बाद खिले नजर आए। भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा पार्टी ने गद्दारों को बेहतर सबक सिखाया है।जो व्यक्ति अपने ही संगठन के खिलाफ जहर उगले उसके साथ इसी तरह की कार्रवाई अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *