नन्ही बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, ग्रामीणों में आक्रोश, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

ख़बर शेयर करें -

तीन साल की नन्ही बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, ग्रामीणों में आक्रोश, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में लगभग तीन साल की नन्ही बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। बच्ची देर शाम को अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस बीच  घात लगाकर आंगन से ठीक नीचे बैठा गुलदार ने बच्ची को जबड़े में उठाकर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

गुलदार 200 मीटर दूर ले गया, ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बच्ची को गुलदार वहीं छेाडकर भाग गया। इस तरह की ये दूसरी घटना है। घटना से जहां घर वालों को रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया जागरूकता का पाठ।

 

 

 

इससे पूर्व बसुकेदार के डांगी-सिनघाटा गांव में पौधारोपण कर रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया था। इस घटना में 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं थी।  गुलदार के हमले के बाद से क्षेत्रीय जनता में दशहत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सरिता आर्या की मौजूदगी में नैनीताल क्लब में हुई बैठक, 15 दिन में समस्याओं के समाधान के निर्देश।

 

 

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पौड़ी​ ​जिले में गुलदार क्षेत्र में कई मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। गुलदार के डर से लोग खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल आते-जाते बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।