टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर का एक्सीडेंट, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल।

ख़बर शेयर करें -

टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर का एक्सीडेंट, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

बागपत के बालैनी में मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के समीप टायर फटने से ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। जिसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक समेत तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसके बाद मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है मेरठ जनपद के पूठखास गांव का रहने वाला शादाब (17) गांव के ही वसीम और लखन के साथ सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दत्तनगर गांव में धान के पुआल लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

 

बताया कि मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर जैसे ही बालैनी टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर का अगला पहिया फट गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

 

इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गया और शादाब, वसीम और लखन ट्रैक्टर के नीचे दब गये। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और बालैनी के निजी अस्पताल में उपचार कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया।

बताया कि मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में शादाब की मौत हो गई, जबकि वसीम और लखन का मेरठ के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।