कालाढूंगी क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने लगाये 3 पिंजरे। 

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने लगाये 3 पिंजरे।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर –  नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने 3 पिंजरे लगा दिए हैं। विभाग ने इसके लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने अनुमति मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाने की कार्रवाई की है। वहीं क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

 

आपको बता दें की 2 दिन पूर्व गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही 4 वर्षीय बच्ची गौरी पर हमला कर दिया था। गुलदार बच्ची को उठाकर 500 मीटर दूर जंगल की तरफ ले गया था। लोगों ने गुलदार का काफी पीछा किया. इससे घबराकर गुलदार बच्ची को जंगल में छोड़कर भाग गया। हालांकि, तब तक बच्ची की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

वहीं विभाग द्वारा घटना वाले क्षेत्र में तीन पिंजरे अलग-अलग जगह पर लगाए गए हैं। साथ ही गुलदार की मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्र में लाइव कैमरा ट्रैक भी लगाए गए हैं।  वहीं, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की तरफ से हमें गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

 

डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम वहां पर मौजूद है। जल्द ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर उसकी जांच करते हुए उसे कोर एरिया में छोड़ा जाएगा। साथ ही दिगंत नायक में क्षेत्र के लोगों से यह भी अपील की है कि वह अंधेरे में अकेले घर से बाहर ना निकले, जरूरी कार्य होने पर समूह बनाकर घर से बाहर निकलें।