विधायक राजकुमार ठुकराल का दावा पांच हजार वोटों से जीतेगें चुनाव।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर –  मतदान प्रक्रिया के बाद भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया वह पांच हजार अधिक वोटों से अपनी जीत दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा की देवतुल्य जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों को अपना हमदर्द बताते हुए कहा कि भाजपा ने जब मेरा टिकट काट दिया तो मेरे समर्थकों ने मुझसे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का आदेश दिया। जिसके बाद मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लडने का फैसला किया।

 

ठुकराल ने कहा कि भाजपा मेरी राजनीति की जाननी मां है, लेकिन कुछ लोगों ने उनका का विरोध कर उनका टिकट काटने का षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि जिस तरह में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव रण में उतारा और यहां की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया, उससे यह बात साबित हो गई, जनता मेरे द्वारा किए विकास कार्यों से प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि मैंने दस साल में जो काम किए वो अपने स्वयं के बल निस्वार्थ भाव से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में टांसपोर्ट नगर, हाईटेक बस स्टैंड की स्वीकृति,ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, नजूल भूमि पर मालिकाना हक जैसे जटिल मुद्दों को लेकर मैंने हल करने में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

 

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा पर फिर एक बार हमला बोला ठुकराल ने कहा कि जिस तरह भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने एक षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम का षड्यंत्र किया, और भाजपा के आला नेताओं के बीच मेरी बेदाग छवि को धुमिल किया, इसका जवाब रुद्रपुर की जनता दस मार्च को देंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने चुनावों के दौरान पैसा बांटने,शराब बांटने, मुर्ग और बकरे को बांटने का काम किया। लेकिन हैरानी इस बात की है निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। ठुकराल ने कहा भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने आदर्श आचार का खुला उल्लघंन किया है। शायद वह भूल गए कि पैसे की बंदरबांट से चुनाव नहीं जीत सकते।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

उन्होंने कहा कि दस मार्च को आगे वाला फैसला सबसे के लिए चकित होगा।एक सवाल के जवाब में ठुकराल ने कहा कि सरकार किसी की बनें, उन्हें जनहित के कार्य करने का तजुर्बा बाखूबी आता है। ठुकराल से पूछा गया कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्या वह जीत के बाद कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे तो उन्होंने स्पष्ट किया कि जो उन्हें चुनाव लडने वाले फैसला लेंगे वह उन्हें मंजूर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में निर्मित हाईटैक बस स्टैंड को भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा का कहना है कि ठुकराल अपने निजी स्वार्थ के लिए इसका निर्माण करा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में निर्मित हाईटैक बस स्टैंड शहर की जनता की मूल आवश्यकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो यह आरोप लगा रहे हैं वह पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें।इब दौरान आशीष छाबड़ा, विक्की आहूजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *