राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर मे आज let community lead की theme पर विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर मे आज let community lead की theme पर विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया।जगरूकता के कार्यक्रम मे सर्वप्रथम छात्रों द्वारा रैली से माध्यम से जनजागरूकता नारे लगाते हुए ब्लॉक कार्यालय, सदम कार्यालय से होते हुए रामनगर बाजार मे भृमण किया गया। स्कूल में कुमाऊ सांस्कतिक मंच के कलाकारों द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का प्रतुतिकरण किया गया, साथ ही विद्यालय मैं पोस्टर, स्लोगन, बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, आये विशार्थियो को पुरस्कृत किया गया।
जिला शे रोग अशिकारी डॉ राजेह ढकरियाल ने अपने संभिधान मैं बताया कि एड्स की जानकारी ही एड्स से बचाव है। हमे अपने समाज को जागरूक रहना होगा , उन्होंने यह भी बताया कि जनपद HIV के साथ भी औषधि ART केंद्र से लेते हुए सामान्य जीवन जिया जाता है।
hiv एक वायरस है जिसे औषधियों से नियंत्रित किया जाता है । राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के art केंद्र मैं उपचार की सुविधा है।