रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर- नगर के रामपुर रोड़ पर सेमल का पेड चोरी छिपे कांटने के एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।वन निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार सहित दो महिलाओं के खिलाफ इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेड़ काटने के दौरान पेड़ की चपेट में आए एक युवक की मौत भी हो गई थी। बीती 12 फरवरी की देर रात मतदान प्रक्रिया के दो दिन पहले कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर रोड़ स्थित सेमल के एक वृक्ष को कुछ लोग चोरी छिपे काट रहे हैं।
सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने पेड़ काट दिया और पेड गिरने से एक युवक की भी बुरी तरह घायल हो गया।इस मामले में नासिर निवासी खेड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई। जांच में पुलिस को पता चला कि फाजलपुर महरौला निवासी ठेकेदार मोहम्मद इमरान ने पेड़ काटने का जिम्मा चावला कंपाउंड निवासी फतमा खातून और असमा परवीन को दिया गया था। पुलिस ने ठेकेदार सहित पेड काटने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
