चोरी की योजना बनाते हुए तीन गिरफ्तार ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय – सह सम्पादक

काशीपुर चोरी की योजना बनाते हुए अवैध तमंचों औऱ चाकू के साथ काशीपुर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते मोबाइल छीनौती/ लूटपाट आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 21-2-2022 को चौकी प्रभारी कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी द्वारा मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर नया ढीला पुल से पहले कब्रिस्तान गेट के

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की योग टीम उपविजेता बनी।

 

 पास सुनसान जगह में मध्य रात्रि में घातक आयोग से सुसज्जित होकर लूट की योजना बना रहे अभियुक्त 1- उत्तम मिश्रा पुत्र हरीश चंद्र मिश्रा निवासी निकट बड़े गुरुद्वारे के पीछे काली मंदिर मोहल्ला कानूनगोयान थाना काशीपुर जनता उधम सिंह नगर 2. अनिल कुमार पुत्र गुड्डू सिंह निवासी जंगा रोड कचनालगाजी थाना काशीपुर जनरल उधम सिंह नगर 3. शिवांशु पंत पुत्र हरिश्चंद्र पंत निवासी राज पुरम करौली मानपुर रोड थाना काशीपुर को अवैध तमंचों, कारतूसों, एवं अवैध रामपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया अभी तो गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह गलत संगत में पड़कर नशे तथा अन्य शौक पूरा करने के लिए आए दिन चलते फिरते मोबाइल और छोटे मोटे सामान की चोरी और टप्पेबाजी कर उसे औने पौने दामों पर बेचकर अपना खर्चा/शौक पूरा करते हैं आज भी वह अवैध हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

 

अभियुक्त गणों से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर संख्या 108/2022 धारा 398/ 401 भादवि व 3/4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। *बरामद माल का विवरण– 1- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस अभि0 अनिल से बरामद 2- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस अभियुक्त उत्तम से बरामद 3- एक अदद नाजायज रामपुरिया चाकू अभि0 शिवांशु से बरामद 4- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर गिरफ्तार अभियुक्तगण 1-उत्तम मिश्रा पुत्र हरीश चंद्र मिश्रा निवासी निकट बड़े गुरुद्वारे के पीछे काली मंदिर मोहल्ला कानूनगोयान थाना काशीपुर जनता उधम सिंह नगर 2. अनिल कुमार पुत्र गुड्डू सिंह निवासी जंगा रोड कचनालगाजी थाना काशीपुर जनरल उधम सिंह नगर 3. शिवांशु पंत पुत्र हरिश्चंद्र पंत निवासी राज पुरम करौली मानपुर रोड थाना काशीपुर पुलिस टीम– 1- व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा,2-उ0नि0 नवीन बुधानी, 3 कानि0 प्रेम कनवाल, 4 कानि0 गौरव सनवाल, 5- कानि0 गौरव सनवाल,6 कानि सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *